Maharajganj

मुख्य विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं की नर्सरी देख बढ़ाया हौसला

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : मुख्य विकास अधिकारी ने मंगलवार को गांवों में जाकर कई विकास कार्य और कार्यक्रम देखे। समूह की महिलाओं द्वारा पौध की नर्सरी देख कर उनका उत्साह बढ़ाया। 
सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने परसा सिहली कम्पार्ट 26, 27 में निर्मित ग्रामीण स्वावलम्बन केन्द्र(हाट बाजार) का निरीक्षण भी किया। हाट बाजार का निर्माण कार्य प्रगति पर मिला। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि  स्वावलम्बन केन्द्र को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके बाद सीडीओ ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागार गारण्टी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत परसा सिहली में निर्मित शिव पार्वती स्वयं सहायता समूह का नर्सरी कार्य का भी निरीक्षण किया । नर्सरी में लिप्टस का पौधा उगाया जा रहा है । नर्सरी को और अधिक विस्तार करने के लिए वहा पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज